देहरादून जिले की विकास नगर की वोटर लिस्ट में सूची प्रकाशित होने के बावजूद दो हजार से ज्यादा नाम गायब कर दिए गए हैं इस बारे में भाजपा ने निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। आयोग ने इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून से 24 घंटे में अंदर रिपोर्ट तलब की है। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संपर्क और विधि विभाग के संयोजक राजीव शर्मा एडवोकेट ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है,उनके द्वारा इस बारे में साक्ष्य भी निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किये है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य को शिकायत पत्र और साक्ष्य देते हुए कहा है कि 5 फरवरी को जब मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो जाने के बाद मतदाता सूची से दो हजार से ज्यादा नाम कैसे काटे गए हैं। उक्त शिकायत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।
टिप्पणियाँ