पीएम मोदी ने श्रीनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की रक्षा में लगे सैनिको का उनके परिवारो का विपक्ष ने कभी सम्मान नही किया। हमने सैन्य धाम बनाया और इसे पांचवे धाम का नाम दिया है, हम हर सैनिक का सम्मान करते है, हमने इनके परिवारो के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की जिसे कांग्रेस ने बरसो से रोके रखा था। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का सेना और सेना के पराक्रम के प्रति नफरत भरा रवैया रहा है। कांग्रेस पार्टी आज पूर्व सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन उन्हें इस पद पर नियुक्त किए जाने के समय उसने राजनीति की थी और उन्हें सड़क का गुंडा तक कह डाला था। उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम और शौर्य पर सवाल उठाना कांग्रेस का स्वभाव रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सेना के प्रति रवैया उत्तराखंड के लोग कभी नहीं भूला सकते। कांग्रेस पार्टी ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था। कुछ लोग तो टीवी पर आकर सबूत मांग रहे थे। इतने सालों तक सत्ता में रहते हुए उन्होंने ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लेकर झूठ बोला जबकि भाजपा सरकार ने नई व्यवस्था लागू की। यह भाजपा सरकार ही है जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है।
चार धाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा- 2017 के बाद से हमारी सरकार ने केदारनाथ में जो काम विकास के शुरू किए वो पूरे हो रहे है, भगवान बद्रीनाथ की नगरी का काम भी शुरू हो गया है,चार धाम तक आल वेदर रोड पहुंच रही है, सोचिए जरा कितना पर्यटन यहां बढ़ने वाला है, रोजगार के कितने अवसर पैदा होंगे। हमने चारधाम की चिंता की और अब विपक्ष को भी चारधाम की याद क्यों आरही है? उन्हें कुर्सी दिख रही है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों के लिए खास तौर पर बजट में पर्वतमाला परियोजना की घोषणा की गई है। इसके तहत पहाड़ों पर आवागमन के लिए रोपवे जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। कांग्रेस पर परिवारवाद, बेईमानी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 तारीख को राज्य की जनता भाजपा को वोट देकर इन सब पर लगाम लगा सकती है। पिछले 10 सालों में लोकसभा में उत्तराखंड के लोगों ने कांग्रेस को कोई सीट नहीं दी और विधानसभा में भी कांग्रेस 5 साल से सत्ता से बाहर हैं।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने के बयान को तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति बताया और कहा कि सत्ता तक पहुंचने के लिए कांग्रेस देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान को मिटाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अगर युवाओं का उज्जवल भविष्य, पर्यटन और रोजगार चाहती है तो उन्हें आगामी 14 तारीख को कमल का बटन दबाना चाहिए। मैं आपको आगाह कर रहा हूँ कि कहीं डबल इंजन की सरकार नही आयी तो विपक्ष की सरकार उत्तराखंड का क्या हाल करेगी आप कल्पना कर लीजिए।
पीएम मोदी ने कहा अटल जी ने उत्तराखंड बनाया था उस वक्त यही विपक्ष इस राज्य के बनने में रोड़े अटका रहा था, अब जब इनकी सरकार आती है तो इनका एक ही काम है अपने घर भरो। सभी लोग 14 फरवरी को वोट डालने जाए " पहले मतदान फिर जलपान" । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उत्तराखंड में धामी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार यानि डबल इंजन की सरकार की जरूरत को यहां की देश भक्त जनता समझे ये देव भूमि है जिसे हम हमेशा नमन करते है।
टिप्पणियाँ