सहारनपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा और सूबे को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की जनता यह तय कर चुकी है कि जो हमारी बहन-बेटियों को भयमुक्त रखेगा, उसे वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, उसे वोट देंगे।
विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद पहली बार खुली जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी आज पूरी रौ मे नजर आए। उन्होंने कहा कि वोटो के ठेकेदार मुस्लिम बहनों को बरगलाने में लग गए है। बीजेपी ने तीन तलाक कानून बनाया तो मुस्लिम बहनों की सुरक्षा हुई उन्हें बराबरी का हक मिला जो ठेकेदारों को मंजूर नही हो रहा है। तीन तलाक कानून बनने से मुस्लिम बहनों की सुरक्षा हुई उन्हें सदियों से उनके हक के दूर रखा गया उनपर जुल्म होते थे आज वो मुस्लिम बहने जब मोदी की बीजेपी की तारीफ में वीडियो डालती है तो इनके वोटो के ठेकेदारों को जलन होती है।
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबो का राशन खाने वाले माफ़ियाओ की सरकार आपने देखी है। बीजेपी की योगी सरकार ने कोविड में हर गरीब के घर मुफ्त राशन पहुंचाया, दलित वंचित के घर बिजली,पानी शौचालय बन गए है और अब उनके लिए घर तैयार हो रहे है। पहले की सरकारे अपनो के घर भरते थे। इनके खाने पीने के रास्ते बंद हो गए तो ये मोदी को, योगी जी को कोसने लगे। डबल इंजन की सरकार ही यूपी में गरीबो वंचितों का उद्धार कर सकती है।
उत्तर प्रदेश में हुए दंगों को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा- सहारनपुर, मुजफ्फरपुर में दंगा किसने फैलाया आप मत भूलिए हमारी सरकार में एक भी दंगा नही होने दिया और होता भी कैसे दंगाई तो सब जेल मे योगी जी ने बिठा दिए। हमने जो कहा वो करके दिखाया, हम सबका साथ सबके विश्वास से काम करते है तभी सभी को साफ फर्क दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरह से काम कर रही है, राज्य के विकास के लिए बहुत जरूरी है।
पीएम मोदी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को अच्छे अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, इसके लिए राज्य में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। राज्य में गरीब, वंचित जनों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलता रहे और कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए भाजपा सरकार आवश्यक है। मतदान के दिन पहले आप वोट डाले और फिर कोई दूसरा काम करें। ये चुनाव आप सबकी सुरक्षा के लिए है आप सभी के विकास के लिए है।
टिप्पणियाँ