विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में चार धाम चार वायदे किये है,लेकिन खेद की बात है कि उसने उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों की चिंता नही की न ही देहरादून में शहीद सैनिको के स्वाभिमान और प्रेरणा के रूप में बन रहे सैन्य धाम की जिसे हम सभी ने पांचवा धाम माना है ,उसके लिए दो शब्द भी नही बोले ये सैनिक परिवारो का अपमान है।
बलराज पासी ने कहा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार और उन्हें सीमन्त प्रहरी योजना के तहत सीमा पर गावो बसाने का वायदा किया है।
बलराज पासी ने कहा कि बीजेपी का कहना है हमारे पास पांच धाम ही नही छठा धाम भी है ,किसानों के लिए और देश के लिए हरित क्रांति लाने वाले पन्त कृषि विश्वविद्यालय को हम छठा धाम मानते है, देश के खेत खुशहाल है तो उसके पीछे पन्त कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको की मेहनत है जिन्होंने हरित क्रांति की।
बलराज पासी ने कहा उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के पास कोई विजन नही है उनके एक मात्र ध्येय है वो है भ्रष्टाचार, जिसका नमूना राज्यवासियों ने 2017 से पहले देख लिया था, आज भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहीं भी राज्य की आय बढ़ाने के लिए कोई नीति स्पष्ट नही है। जबकि बीजेपी ने अगले कुछ सालों में अपने राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का खाका पेश कर दिया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड अटल जी ने बनाया और मोदी जी इसे संवार रहे है, अगले पांच सालों में राज्य की तस्वीर तकदीर दोनों बदलती देखेंगे।
टिप्पणियाँ