प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर, धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को परेशान करने के लिए कांग्रेस की खुब खिंचाई की। बता दें कि हृदयनाथ मंगेशकर को आल इंडिया रेडियो (AIR) से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसपर आज पीएम मोदी ने कांग्रेस को अपने सवालों के घेरे में लिया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- 'लता मंगेशकर का परिवार गोवा से है। लेकिन उनके परिवार को जो कुछ भी झेलना पड़ा, वह पूरे देश को बताया जाना चाहिए। लता मंगेशकर के छोटे भाई, पंडित हृदयनाथ मंगेशकर जी, गोवा के एक गौरवशाली पुत्र, जिन्हें आल इंडिया रेडियो (AIR) से निकाल दिया गया था। उनका क्या दोष था? उन्होंने केवल एक बार आकाशवाणी पर वीर सावरकर की देशभक्ति कविता प्रस्तुत की थी।'
पीएम मोदी ने आगे कहा- 'हृदयनाथ जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार वह सावरकर जी से मिले और उन्हें कविता पेश करने के बारे में बताया। जिस पर सावरकर जी ने जवाब दिया था, क्या आप मेरी कविता पढ़कर जेल जाना चाहते हैं?' लेकिन हृदयनाथ जी ने इसका पाठ किया और आठ दिनों के भीतर उन्हें आकाशवाणी की सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया। यही कांग्रेस की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की अवधारणा थी।"
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस पर पीएम मोदी ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- "उनकी आवाज ने देश को इतने लंबे समय तक मंत्रमुग्ध और प्रेरित किया देश की सांस्कृतिक विरासत और एकता को मजबूत किया है। पीएम ने सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान कहा, "उन्होंने 36 भाषाओं में गाया और यह अपने आप में देश की एकता के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भर दिया”।.
टिप्पणियाँ