यूपी में पश्चिम क्षेत्र में 10 और 14 फरवरी को मतदान किया जाना है। राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रखी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में सबसे आगे रह कर बीजेपी की कमान संभाले हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, आदि नेताओं ने पश्चिम यूपी में बीजेपी का परचम फहराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, लोकदल के जयंत चौधरी, बसपा की सुप्रीमो मायावती ने प्रचार मोर्चे संभाले हुए हैं।
अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर जिलों में एक-एक दिन में तीन से चार जनसभाओं में पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने निशाने पर अखिलेश और जयंत की जोड़ी को लिया हुआ है। योगी अपने भाषण में साफ कहते हैं इनकी सरकार ने कब्रिस्तानों की बाउंड्री के अंदर निर्माण किये, जबकि हमने अयोध्या, काशी, ब्रज, मथुरा, वृन्दावन के लिए काम किया। योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हमारी सरकार से पहले लड़कियों माताओं का घर से निकलना मुश्किल होता था, जिनके डर से ये बाहर नहीं निकलते थे वो अब डर के मारे जेल से बाहर नहीं निकल रहे। सीएम योगी अपने भाषण और स्पष्टवादिता के कारण जनमानस में लोकप्रिय हैं, यही वज़ह है जहां-जहां भी ये गए उनको सुनने वाले उनसे प्रभावित हुए। पश्चिम यूपी में अमित शाह ने अपने भाषणों में कहा कि योगी सरकार ने दंगाइयों को गुंडे को जेल भेजा, माफिया के घरों पर बुलडोजर चलाए। ऐसी योगी सरकार पहली बार यूपी में आई, जिसके डर से अपराधी खुद ब खुद जेलों की तरफ भागने लगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं कि बीजेपी ने सुशासन दिया है। आपको विकास के रास्ते दिखलाए हैं। आपको देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेश में रहने का स्वाभिमान दिया है। पश्चिम यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने प्रचार में बीजेपी को खास तौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले रखा है। सीएम योगी को भला बुरा कहने से उन्हें मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के अवसर मिल रहे हैं। बसपा की सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को मुस्लिम विरोधी और सपा लोकदल को दलित विरोधी बताया। विधानसभा चुनाव में एक बात ये भी महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस ने यूपी में मानों आत्मसमर्पण सा कर दिया है। कांग्रेस के कोई भी बड़े लीडर यूपी में आ ही नहीं रहे और जो आ भी रहे हैं वो केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चलते बन रहे हैं।
टिप्पणियाँ