पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले में एक बांग्लादेशी ट्रक चालक को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार गत रविवार को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत, आईसीपी पेट्रापोल, 179 वीं वाहिनी के जवानों ने एक सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी ट्रक चालक पकड़ा, जिसके पास भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा थी। जांच के दौरान उसके जेब से टेप में लिपटे तीन पैकेट छिपे हुए मिले। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बांग्लादेश का ट्रक चालक है। बीएसएफ के राजपत्रित अधिकारी, कंपनी कमांडर और अन्य लोगों की मौजूदगी में उसके ट्रक की तलाशी ली गई। 3 भूरे रंग के पैकेट खोलने पर, 20,000 कनाडाई डॉलर और 30,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा बरामद की गई। साथ ही उसके पास से 2,600 बांग्लादेशी टका और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। जब्त की गई विदेशी मुद्रा और ट्रक की कुल कीमत 49,16,763 रुपए आंकी गई। पकड़े गए ट्रक चालक ने पूछताछ में अपनी पहचान रफीकुल इस्लाम बताई है। उसने बताया कि आयात पार्किंग क्षेत्र के अंदर एक भारतीय नागरिक ने उसे तीन पैकेट दिए थे जो बेनापोल में सजल नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को दिए जाने थे। इस काम के लिए उसे 500 बांग्लादेशी टका मिलना था।
टिप्पणियाँ