देवबंद दारुल उलूम मदरसे की वेबसाइट दस दिन के लिए बन्द, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Published by
दिनेश मानसेरा
सहारनपुर जिलाधिकारी के आदेश पर देवबंद के दारुल उलूम मदरसे की वेबसाइट को बन्द किया गया है, अगले दस दिनों तक ये वेब साइट नही खुलेगी।

 

जिलाधिकारी को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा ये आदेश दिया गया था कि वेबसाइट पर मदरसे द्वारा जारी किए गए फतवों से बच्चों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इस मामले पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के समक्ष दारुल उलूम के प्रबन्धकों को तलब भी किया गया था और उन्हें इन फतवों को वापस लेने और इन्हें वेबसाइट से हटाने के लिए भी कहा गया था। किंतु मदरसे के प्रबन्धकों ने इस पर संतोषजनक उत्तर नही दिया, जिसके बाद आयोग ने डीएम को सख्त हिदायत देते हुए इनकी वेबसाइट को बन्द करने को कहा।

डीएम अखिलेश सिंह ने वेबसाइट को दस दिनों के लिए बन्द करने की पुष्टि की है। उधर दारुल उलूम के प्रबन्धकों ने डीएम को फतवों को हटाने की सूची उपलब्ध करवा दी है, लेकिन डीएम ने कहा है अगले दस दिनों तक वेबसाइट बन्द ही रहेगी और इसकी सूचना बाल संरक्षण आयोग को दे दी गयी है।

Share
Leave a Comment