अपराधी कितना भी चालाक हो। कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसे ही एक प्रकरण में देहरादून के बसंत बिहार थाना पुलिस ने एक युवक को नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पोक्सो अधिनियम के तहत लुधियाना से गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल छुड़ा लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपित को जेल भेज दिया है। सोमवार को इसकी जानकारी बसंत बिहार पुलिस द्वारा दी गई।
गत 28 अक्टूबर को बसंत विहार क्षेत्र निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को शमसुद्दीन निवासी मोहम्मदपुर पांडा, इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। थाना बसंत विहार पुलिस ने इस संदर्भ में प्रकरण दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन कर खोज प्रारंभ कर दी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस से उसकी सूचना लुधियाना पंजाब में मिली, जहां पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौड़ का कहना है कि आरोपित पूछताछ में बताया गया कि उसने लड़की को पिछले 4 महीने में कई स्थानों पर रखा। पकड़ा न जाए इसके लिए वह जगह बदलता रहा है। यह भी लव जिहाद का एक उदाहरण है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ