उत्तराखंड के मसूरी में शूटिंग करने आये अभिनेता अक्षय कुमार आज सुबह देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे, जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नाश्ता किया और उत्तराखंड के फिल्मी माहौल की चर्चा की।
मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार से निवेदन किया कि वो उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेसडर बन कर यहां के तीर्थ और पर्यटन स्थलों को प्रमोट करेंगे तो ये राज्य की जनता के लिए उपकार होगा। अक्षय कुमार ने इस निवेदन को स्वीकार करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लिए वो अपनी सेवाएं निःशुल्क देंगे। खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार को मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ का प्रतीकचिन्ह भेंट किया। थोड़ी देर रुकने के बाद अक्षय कुमार वापस मसूरी शूटिंग के लिए चले गए।
सीएम धामी ने ट्वीट किया, 'आज प्रख्यात अभिनेता, युवाओं के प्रेरणास्रोत और मेरे मित्र श्री अक्षय कुमार जी का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अक्षय कुमार जी ने राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।'
टिप्पणियाँ