प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसने वाले या उन पर सवालिया निशान लगाने वाले लोगों को उनके पारिवारिक जीवन के बारे में जानकारी लेकर ये गर्व महसूस करना चाहिए कि आज भी अपने पैतृक कार्य करके अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं, जहां देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी कभी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचकर परिवार पालने की बात कहने में कभी संकोच नही किया।
इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई महेंद्र सिंह बिष्ट पौड़ी गढ़वाल के नीलकंठ क्षेत्र में चाय की दुकान और छोटी बहन मंदिर के बाहर फूल प्रसाद बेचकर जीवन यापन कर रहे हैं। उनसे अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कि वह अपने लिए नहीं समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। महेंद्र बिष्ट कहते हैं उन्हें अपने छोटे भाई की देश सेवा सनातन धर्म की सेवा से हौंसला और प्रेरणा मिलती है। वो सन्यासी होकर भी सबकी सेवा में लगा है। हम अपने हाल में खुश हैं हम जो अपने गुजारे के लिए अपना कार्य कर रहे हैं उससे हमे संतोष मिलता है।
टिप्पणियाँ