दिल्ली के बेगमपुर स्थित हेलीपेड के पास लूट की वारदात को अंजाम देने आए दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शावेज मियां और जीशान के रूप में हुई है। दोनों सलीमपुर और जाफराबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल,आधा दर्जन कारतूस,चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल फोन जब्त किये गए हैं। पुलिस उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीते रविवार शाम पांच बजे बेगमपुर थाने में तैनात एएसआई नीरज राणा को सूचना मिली। कई वारदातों में शामिल दो लड़के अवैध हथियारों के साथ काली माता मंदिर के पास हेलीपेड रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजा देने के लिये आएंगे। एसीपी बीके सिंह की देखरेख में एसएचओ अरविंद कुमार त्यागी के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर घेराबंदी की।
दोनों जब स्कूटी पर आए। दोनों को रुकने का ईशारा किया, लेकिन दोनों ने भागने की नाकाम कोशिश की। दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी शवाज मियां के कब्जे से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि आरोपी जीशान के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता लगा कि दोनों बेगमपुर इलाके में लूट को अंजाम देने आए थे। ये दोनों लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। नशीली दवाओं की लत और खराब आर्थिक स्थिति उन्हें अपराध की ओर मजबूर करती है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद चार बेगमपुर और एक प्रेम नगर में हुई वारदातों का खुलासा हुआ है।
टिप्पणियाँ