कोलकाता हवाई अड्डे के निकट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की 11 एकड़ से अधिक जमीन पर हुए अतिक्रमण पर एएआई ने संज्ञान लिया है। इस दौरान एएआई ने इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज करा दी है। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर आस-पास पांच अलग-अलग हिस्सों में झुग्गीवासियों ने कब्जा कर रखा है। ये पांचों हिस्से नारायणपुर-कैखली सड़क के समीप 11.73 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं। प्राथमिकी के बाद एएआई इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
गौरतलब है कि केंद्र ने तीन अगस्त, 2017 को लोकसभा को बताया था कि देश में एएआई की 798 एकड़ जमीन पर झुग्गीवासियों एवं अराजक तत्वों ने कब्जा जमा रखा है।
टिप्पणियाँ