उत्तराखंड एसटीएफ ने ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र में जमीन कब्जाने के मामले में बागपत के भू-माफिया यशपाल तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर गिरधारी लाल नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग के द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाने के मद्देनजर बागपत के भू-माफिया यशपाल तोमर को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में यशपाल तोमर ने एक संस्थान की ज़मीन पर जबरन कब्जा करते हुए, वहां के प्रबंधक गिरधारी लाल को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके मामले हरिद्वार पुलिस में दर्ज थे और आरोपी यशपाल तोमर फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ