अखिलेश यादव को शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचना था. उनका हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से दिल्ली में कुछ देर के लिए रूका था. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के यह आरोप लगाया कि उनके हेलीकॉप्टर को जानबूझ कर रोका गया था. इस आरोप की हकीकत अब सामने आ चुकी है. हेलीकॉप्टर को एयर ट्रैफिक कंट्रोल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है. जहां तक अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर की बात है तो वो ईंधन भराने के लिए रूका था. उसके बाद उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई थी.
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि " समाजवादी पार्टी चुनावी चौपाल पर चकल्लस कर रही है. टेक्निकल काम पर पॉलिटिकल पाखंड कर रही है. अब कहने लगेंगे कि हमारा हेलीकॉप्टर 10 मिनट देर से उड़ा, फिर कहने लगेंगे कि हमारी साइकिल पंचर हो गई वो भाजपा ने कर दिया. यह चुनाव से पहले हार का शोर है. यह चुनाव में हार का रोना और हार की भावना को दिखाना है. इससे ज्यादा कुछ नहीं.”
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि बिना कोई कारण बताए उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखा गया है. इस कारण से वह चुनाव कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरनगर नहीं जा पा रहे हैं. करीब आधे घंटे बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया जिसमे उन्होंने बताया कि उन्हें उड़ान की इजाजत मिल गई है. जानकारी के अनुसार कमर्शियल फ्लाइट को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है. अखिलेश का हेलीकॉप्टर ट्रैफिक कंजेशन और रिफ्यूलिंग के कारण रोका गया था.
टिप्पणियाँ