पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर डेरा बाबा नानक स्थित चंदू वडाला चौकी के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को सीमा सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। इस दोरान बीएसएफ और घुसपैठियों के बीच देर तक मुठभेड़ चली। यह घटना शुक्रवार तड़के की है। गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। बाद में तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ ने घटनास्थल से 49 किलो हेरोइन, कई हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
जाता है कि तड़के सीमा पर हलचल देखकर बीएसएफ के जवानों भारतीय सीमा में घुस रहे लोगों को रुकने को कहा। लेकिन घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया तो बीएसएफ को घटनास्थल से 49 किलो हेरेाइन, कई पिस्तौल व कारतूस मिले। प्राथमिक जांच के अनुसार, बीएसएफ पर फायरिंग करने वाले संभवत: ड्रग्स तस्कर लग रहे थे। हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि बीएसएफ के जवानों पर गोलियां बरसाने वाले तस्कर थे या आतंकी।
बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। यह मुठभेड़ बड़ी थी। इसमें एक जवान गोली लगने से घाायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै। बता दें कि डेरा बाबा नानक में ही श्री करतारपुर गलियारा है। इससे काफी संख्या में श्रद्धालु श्री करतारपुर गुरुद्वारा साहिब दर्शन करने जाते हैं।
टिप्पणियाँ