भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। क्रिकेटर रोहित शर्मा को दोनों फॉर्मेट के लिए एक बार फिर कप्तान बनाया गया है। दोनों फार्मेट की टीमों में एक नए खिलाड़ी रवि विश्नोई को शामिल किया गया है। इसके अलावा वनडे टीम में दीपक को शामिल किया गया है।
बुधवार देर रात बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर भारतीय टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दोनों सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया है। टीम में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दोनों सीरीज में खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट की वनडे टीम में कुलदीप यादव की फिर वापसी हुई है। रवि विश्नोई को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। रवि विश्नोई को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वनडे टीम में दीपक हूडा को मौका मिला है। अक्षर पटेल को सिर्फ टी20 टीम में जगह मिली है।
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 मैच खेलना है। वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को होंगे। इसके बाद तीन टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16,18 और 20 फरवरी को होंगे।
वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान।
टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।
टिप्पणियाँ