उत्तर प्रदेश में रविवार को संपन्न हुई यूपी टीईटी (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ) की परीक्षा का भी पेपर लीक कराने का षड्यंत्र रचा गया था. उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने यूपी के विभिन्न जनपदों से सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. प्रदेश से करीब 28 अभियुक्त गिरफ्तार हुए. मुरादाबाद, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, अंबेडकरनगर, मेरठ और प्रयागराज से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
विगत 28 नवम्बर 2021 को आयोजित हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, सॉल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के विरुद्ध जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी. सूचना मिली कि गत 23 जनवरी को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली जा रही है.
28 नवंबर 2021 परीक्षा में अभ्यर्थियों से
2,554 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में
12,91,628 परीक्षार्थी इस परीक्षा में
2736 दूसरी पाली में परीक्षा केंद्रों पर
8,73,533 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे.
इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सर्वजीत वर्मा अपने अन्य 2 साथियों के साथ अभ्यर्थियों से पैसा वसूलने जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज अंतर्गत स्थित इरवो कालोनी मोड़ मौजूद है. जो अभ्यर्थी पैसा बाद में देने की बात करते हैं उनके शैक्षिक प्रपत्र अपने पास रख ले रहे हैं.एसटीएफ टीम लखनऊ एवं थाना धूमनगंज ,जनपद प्रयागराज की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि सर्वजीत द्वारा अपने दोनों साथियों राजू कुमार एवं दिनेश चन्द्र सिंह के साथ मिलकर बिहार से साल्वर बुलवाये गए थे. इन साल्वरों को 28 नवम्बर 2021 को आयोजित हुई टीईटी परीक्षा में भी बैठाया गया था, इसमें रंजय कुमार व
ललित यादव शामिल थे. यह परीक्षा निरस्त हो जाने के कारण अभ्यर्थी अपना पैसा मांगने का दबाव अभियुक्तों पर डाल रहे थे. इन अभ्यर्थियों की रकम का प्रबंध करने और अन्य नए अभ्यर्थियों से रकम वसूल कर प्रश्न पत्र लीक कराने का षड़यंत्र रचा जा रहा था. इसी दौरान एसटीएफ ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर 2021 को पहली पाली में 2,554 परीक्षा केंद्रों पर 12,91,628 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे. दूसरी पाली में 2736 परीक्षा केंद्रों पर 8,73,533 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. शासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने का इंतजाम किया था मगर कुछ लोगों की मिलीभगत से परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. उसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई थी.
टिप्पणियाँ