स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पूरे देश में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं क्रीड़ा भारती तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में पूरे झारखंड में सूर्य नमस्कार कराया जा रहा है।
इसमें विद्या भारती, आरोग्य भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,हिंदू जागरण मंच आदि संगठनों की सक्रिय भूमिका है। कार्यक्रम की शुरूआत 14 जनवरी को हुई है और यह 23 जनवरी तक चलेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत शारीरिक प्रमुख कुणाल कुमार ने बताया कि झारखंड में अब तक 3 करोड़ सूर्य नमस्कार किया जा चुका है। उम्मीद है कि 23 जनवरी तक यह आंकड़ा पांच करोड़ को पार कर जाएगा।
टिप्पणियाँ