बताते हैं कि प्रशासन से चर्चा के बाद हिंदू समाज ने यह कदम उठाया है। प्रशासन ने भी अस्थायी चौकी स्थापित कर करीब 13 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं, ताकि लोगों पर निगरानी रखी जा सके। प्रशासन आगे भी लगातार निगाह रखे हुए है। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है।
प्रशासन ने कुछ अतिक्रमण हटाया है। शहजाद अली द्वारा सरकारी भूमि पर बनाई गई छह दुकानों, अब्दुल कलाम द्वारा मंदिर के निकट बनाए गए बाथरूम तथा दिनेश, हीरालाल और भीमराव जाट द्वारा नाले के समीप बनाई जा रही बाउंड्रीवाल को भी तोड़ दिया गया है। कुछ और अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने की जानकारी मिली है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ