सहारनपुर जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन के अभियान में सख्ती दिखाई है। प्रशासन ने वैक्सीन नहीं लगवाने पर एक गांव को ही सील कर दिया है। जब तक गांव वाले वैक्सीन का प्रमाण पत्र नहीं दिखाएंगे, उन्हें बाहर नहीं आने दिया जाएगा।
प्रशासन ने चकवाली गांव को चारों तरफ से सील करके पुलिस का पहरा बैठा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि गांववासियों को कोविड की वैक्सीन लगवाई जा सके। दरअसल इस गांव के लोगों ने वैक्सीन अब तक नहीं लगवाई थी, जिसके बाद एसडीएम ने पूरे गांव में ये मुनादी करवा दी है कि जब तक कोविड टीका नहीं लगेगा कोई गांव से बाहर नही जा सकेगा।
यूपी में ऐसा पहला गांव है, जहां ऐसी सख्ती की गई है, मुस्लिम बाहुल्य गांव में प्रशासन लंबे समय से लोगों को समझा रहा था कि वैक्सीन क्यों जरूरी है, लेकिन गांववासियों को इसका असर नहीं हो रहा था,अंततः प्रशासन को पुलिस की मदद लेकर ये सख्ती करनी पड़ी।
टिप्पणियाँ