इटौंजा में माल रोड के किनारे बीती छह जनवरी को अज्ञात युवक का शव मिला था। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। इसी तरह एक बुजुर्ग का शव मलिहाबाद में मिला, जिसकी भी गला रेतकर हत्या की गई थी। इसके बाद अगले दिन माल में बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ उसकी भी हत्या इसी तरीके से हुई थी। शक के आधार पर पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में तीनों की हत्या करने का तरीका एक सा ही निकला। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी।
इसी बीच विकासनगर सेक्टर दो निवासी इंडियन आयल कारपोरेशन से सेवानिवृत महमूद अली खां, उनकी पत्नी दरक्षा और बेटे सावेज के लापता होने की खबर मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंची। प्रकाशित हुई फोटो से इन तीनों शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों की पुलिस तलाश में जुट गई। पुलिस महमूद अली की बेटी और दामाद तक पहुंची और पूछताछ की। इस पर दोनों ने बताया कि मां-पिता और भाई सावेज जम्मू गये हैं। दोनों ने वॉट्सअप पर फोटो भी दिखाया और कहा कि उन्हें सावेज ने भेजे थे।
इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि महमूद, दरक्षा और मोबाइल के मोबाइल फोन की लोकशन लखनऊ में थी। पुलिस ने शक के आधार पर दूसरे बेटे सरफराज को बीती रात हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। आरोपित ने अपना गुनाह कुबूल कर बताया कि उसने ही हत्या करने से पहले तीनों को खाने में नशीला पदार्थ दिया था। इसके बाद विकासनगर स्थित घर में ही उनकी गला रेतकर हत्या की थी। उसने हत्या की वजह संपत्ति की लालच और उसे तवज्जो न देने बताया है। फिलहाल इस मामले में अभी भी पुलिस की पूछताछ चल रही है जल्द ही प्रेसवार्ता के माध्यम से इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ