राष्ट्रीय एकता के लिये कौन-कौन सी बातें आवश्यक हैं तथा इस एकता का मुख्य साधन आप किसे समझते हैं?
मैं धार्मिक सहिष्णुता के साथ-साथ समस्त देश की सम्पर्क भाषा को एकता का प्रतीक मानता हूं। इस दृष्टि से हिन्दी ही एक भाषा है जो समस्त देश को एक सम्पर्क सूत्र में सुदृढ़ कर सकती है। हिन्दी ही भारतीय भाषाओं में तालमेल बैठाने एवं सौहार्द उत्पन्न करने की क्षमता की रखती है। जिस किसी भी रचना का अनुवाद हिन्दी में हो जाता है उसका सभी भारतीय भाषाओं में आसानी से अनुवाद किया जा सकता है-शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यासों का अनुवाद अंग्रेजी में नहीं हुआ, लेकिन उनकी समस्त रचनाएं उनके जीवनकाल में ही हिन्दी में आ गई थीं। परिणाम यह हुआ कि हिन्दी से सभी भारतीय भाषाओं में उनके उपन्यास अनुदित होकर देशभर में फैल गये। इस प्रकार हिन्दी को राष्ट्रीय एकता की एक कड़ी कहा जा सकता है।
भारतीयता की भावना को पुष्ट करने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
भारतीयता की भावना को नष्ट करने में अंग्रेजी व अंग्रेजियत का बहुत बड़ा हाथ रहा है। अपने को कट्टर भारतीय व हिन्दू मानने वाले परिवारों में ही अग्रेंजी वातावरण जमा हुआ है। घरों में जाकर देखो तो लगता है सब पाश्चात्य नकल है। घरों में मां-बाप को डैडी-मम्मी-बच्चों के नाम, अंग्रेजी ढंग के, रहन-सहन व खान-पान को पाश्चात्य रंग में ढालने की प्रतिस्पर्धा, यह सब भारतीयता के प्रति हीनभावना उत्पन्न करते हैं। और तो और व्यापारी वर्ग भी अब पूरी तरह से अंग्रेजी व अंग्रेजियत का गुलाम बनता जा रहा है। जब तक अंग्रेजी व अंग्रेजियत का बोलबाला रहेगा भारतीयता की भावना पुष्ट हो ही नहीं सकती।
क्या हिन्दू-मुसलमानों में अल्पसंख्यक व बहुसंख्यक की भावना बनाये रखकर व वैवाहिक कानून आदि का पृथकीकरण करके अलगाव की भावना नहीं रखी जा रही है? क्या सामाजिक कानून हिन्दू-मुसलमान सभी के लिए एक समान नहीं होने चाहिए?
यह आधुनिकता का तकाजा है कि वैवाहिक कानून आदि हिन्दू-मुसलमानों के लिए समान होने चाहिये। मुस्लिमों की बहु-विवाह की कुरीति को भी अवश्य समाप्त किया जाना चाहिए। इस प्रकार का कोई कार्य नहीं होना चाहिए जिसमें किसी सम्प्रदाय के भय या तुष्टीकरण की भनक दिखाई देती हो।
आज हमारे जीवन में जातिवाद, प्रान्तवाद, क्षेत्रीयता आदि जो संकीर्णताएं व्याप्त हो गई हैं सबसे पहले राष्ट्रीय एकता के लिये उन्हें दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिये। उसके बाद पंचमार्गी तत्वों व बाह्य निष्ठा रखने वाले तत्वों का षड्यंत्र स्वयमेव असफल हो जायेगा। देश के प्रत्येक नागरिक के हदय में पहले भारत की भावना जाग्रत की जानी चाहिए। जाति, धर्म, प्रान्तीयता गौण हैं, मुख्य केवल भारत है, जिस भूमि पर हमने जन्म लिया है, जिसका अन्न खाकर व पानी पीकर हम पले हैं, वह भूमि पूज्य है तथा इसकी समृद्धि व सुरक्षा अपना कर्तव्य है, यह भावना पुनीत राष्ट्रीय भावना है।
प्रस्तुति : शिवकुमार गोयल
टिप्पणियाँ