दिग्गज गायिका लता मंगेशकर अभी कुछ समय और अस्पताल में भर्ती रहेंगी। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वे एडमिट हैं। लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि गायिका लता मंगेशकर को देखभाल की जरूरत है। इसलिए उनको ICU में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। वह अभी कुछ और दिन ICU में रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह कितने दिन ICU में रहेंगी यह कह पाना मुश्किल है।
बता दें कि लता मंगेशकर को आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है। बताया जा रहा है कि लता मंगेशकर को किसी अन्य समस्या के कारण अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा वह निमोनिया से भी जूझ रही हैं। पिछले 11 जनवरी से वह अस्पताल में एडमिट हैं।
टिप्पणियाँ