पाकिस्तान की एक महिला टिकटॉक स्टार हरीम शाह का अपने साथ वीडियो में नोटों की गड्डियां दिखाना मुश्किलें खड़ी कर गया। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, हरीम के विरुद्ध वहां मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच शुरू हो गई है। हरीम शाह ने वीडियो में यह कहा था कि उसने इतने सारे नोटों के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन तक का सफर किया है। सोशल मीडिया के स्नैक वीडियो प्लेटफार्म पर साझा किए वीडियो में हरीम ब्रिटिश पाउंड की दो गड्डियां लिए दिख रही है। इस वीडियो में उसने नोटों को दिखाते हुए कहा था कि पहली बार है वह इतनी 'बड़ी रकम' के साथ पाकिस्तान से लंदन आई है।
इस वीडियो के आने के बाद पाकिस्तान फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू में खलबली मच गई। लोग हैरान थे कि इतने पैसे लेकर हरीम ने सफर कैसे किया। पाकिस्तान फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाइट बताती है कि कोई भी मुसाफिर पाकिस्तान में कितनी भी विदेशी मुद्रा लेकर आ सकता है। लेकिन बिना आज्ञा के सिर्फ 10 हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा ही बाहर ले जा सकता है। सब जानते हैं कि पाकिस्तानी रुपया औंधे मुंह गिरा हुआ है। वीडियो में हरीम ने इस पर बड़ा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जब लोग रुपए को यूरो या डॉलर में बदलवाते हैं तो उन्हें बड़ा 'दुख' होता है। उसने यह भी कहा कि 'सरकार ने पाकिस्तानी रुपए की कीमत और पाकिस्तानी पासपोर्ट का मोल बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन उसने किया कुछ नहीं। ये सिर्फ बात कर सकते हैं।'
हरीम शाह का कहना था कि मोटी रकम लेकर सफर करने वालों को होशियार रहना चाहिए। उसने कहा कि 'मैं तो बहुत आसानी से यहां आ गई। पाकिस्तान में कानून केवल गरीबों पर लागू होते हैं'। शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सिंध एफआईए के एक प्रवक्ता ने एक बयान दिया कि उसके विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच शुरू हो गई है। बता दें कि इससे पहले हरीम शाह तब सुर्खियों में आई थी जब एक लाइव टीवी कार्यक्रम में उसने पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद को फोन मिलाया था।
हुआ यूं था कि कार्यक्रम में चर्चा के बीच पाकिस्तानी गृहमंत्री की बात क्या आई हरीम ने उन्हें फोन मिला दिया। देती हैं। शेख रशीद ने फोन तो उठाया पर हरीम को बाद में फोन करने को कहा। लेकिन, हरीम ने जिद की कि वह उनसे उसी समय बात करना चाहती है। लेकिन यह सुनकर भी रशीद ने हरीम को तुरंत फोन रखने को कहा और फोन काट दिया।
पाकिस्तान की इसी टिक टॉक स्टार का जनवरी 2021 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि को तमाचा मारती दिखी थी। उसका आरोप था कि मुफ्ती ने एक टेलीविजन चैनल पर बातचीत के दौरान उसे लेकर भद्दी व अश्लील बात कही थी। उस घटना के बाद हरीम का कहना था कि उसे इसका कोई पछतावा नहीं है। यदि मुफ्ती जैसे लोगों को दंड दिया जाए तो पाकिस्तान में बलात्कार हों ही न।
टिप्पणियाँ