बाहुबली एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद, गुजरात की जेल में बंद है. उनका भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ़ अशरफ उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद है. अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर सीबीआई के एक मुकदमे में फरार है और अब अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली ने प्रयागराज के जनपद न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की अर्जी दाखिल की है.अली के खिलाफ कुछ दिनों पहले प्रयागराज जनपद के करैली थाने में जमीन कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.
उल्लेखनीय है कि जीशान अहमद ने करैली थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि अतीक अहमद के बेटे अली व अन्य अभियुक्तों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. तहरीर में आरोप लगाया गया कि अली एवं अन्य अभियुक्त जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे और पीड़ित से 5 करोड़ रूपये गुंडा टैक्स मांग रहे थे.
फआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार अतीक अहमद के आवास पर दबिश दे रही थी. इसके बाद अली की तरफ से जनपद न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी दाखिल की गई.
अली के अधिवक्ता ने न्यायालय में अर्जी दाखिल करके कहा कि अली, एल.एल.बी.प्रथम वर्ष का छात्र है. इधर कुछ दिनों से पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही है. न्यायालय ने करैली थाने के थाना प्रभारी से 12 जनवरी तक इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है.
टिप्पणियाँ