रुद्रपुर में चुनाव से पहले गाय-बछड़े की हत्या से शहर और उसके आसपास तनाव के हालात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है।
रुद्रपुर में कोविड कर्फ्यू के दौरान एक प्लॉट में सोमवार सुबह गाय-बछड़े के शवों के टुकड़े मिलने से तनाव फैल गया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। इसी दौरान बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल, जिला अध्यक्ष शिव अरोरा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और घटना पर नाराजगी जताई। इसी बीच दूसरे समुदाय के लोग भी कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे। दोनों समुदायों में तीखी प्रतिक्रिया हुई। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ देर के लिए इंटरनेट को भी बन्द किया।
विधायक ठुकराल ने 24 घंटे की प्रशासन को मोहलत दी कि इस गौकशी के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करें, अन्यथा उसके बाद किसी की नहीं सुनेंगे। बीजेपी और हिन्दू संगठनों के उग्र तेवर देख प्रशासन ने भारी फोर्स मंगवा ली। डीआईजी नीलेश भरणे और आयुक्त दीपक रावत भी मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। देर रात सीसीटीवी कैमरों में चार संदिग्ध लोगों की पहचान की गई है। शहर और आसपास स्थिति तनाव पूर्ण है, जिले में धारा 144 भी लगा दी गई है।
टिप्पणियाँ