देहरादून में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बार मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए जनमानस में लीसा लकड़ी बालू चोर का नारा लोकप्रिय है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य 60 पार है। हमने पांच साल जनहित के काम किये। उत्तराखंड अटल जी ने बनाया, मोदी जी इसे संवार रहे हैं, हम उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की तस्वीर बदल रही है। विपक्ष के हमलों पर जवाब देते हुए धामी ने कहा कि लीसा लकड़ी बालू चोर…तेरे चारों ओर, जनता में लोकप्रिय है। इनकी सरकार ने यही काम किया है। जनता को मालूम है कि उनकी सरकार कैसी है और हमारी सरकार कैसी है।
धामी ने कहा कि हमने तेजी से निर्णय लिए और जनहित के काम किये। गैरसैण को हमारी सरकार ने ग्रीष्म कालीन राजधानी बनायी, ये कांग्रेस वो दल है जिसने राज्य गठन का विरोध किया। जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहने वाले कांग्रेस दल के नेता सैनिक परिवारों का सम्मान करना नहीं जानते। हमारी सरकार ने सैनिक परिवारों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, ज्योति प्रसाद गैरोला, सुरेश जोशी, दीप्ति रावत, उमेश काऊ भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ