बागपत जिले में दिल्ली-शामली रेलवे लाइन पर तीन ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रदेश सरकार से 90.82 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी मिल गई है। इनमें एक ओवर ब्रिज अग्रवाल मंडी टटीरी व दो बड़ौत में बनाए जाएंगे। अगले दो सालों में इनका काम पूरा हो जाएगा। ओवर ब्रिज बन जाने से लोगों को रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
सांसद सत्यपाल सिंह ने मेरठ-बागपत रोड पर अग्रवाल मंडी टटीरी और बड़ौत में बिनौली रोड व बुढ़ाना रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का प्रस्ताव पास कराया था, लेकिन बजट के अभाव में ये मामला लटका हुआ था। उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग से इन तीनों ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 90.82 करोड़ के बजट की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि इन तीनों जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने से लोगों को काफी देर तक रेलवे फाटक बन्द रहने पर खड़े रहना पड़ता है। वो खुद भी इस जाम में कई बार फंस चुके हैं। अगले दो सालों में इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
टिप्पणियाँ