हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी है। जावेद ने मुजफ्फरनगर के एक सेमिनार में ब्यूटीशन के सिर पर दो बार थूका था, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस घटना के बाद ब्यूटीशन ने जावेद हबीब के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जावेद हबीब मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार में ब्यूटीशन टिप्स देने आए थे। इसी दौरान उन्होंने एक ब्यूटीशन के सिर पर दो बार थूका था। उनकी इस हरकत का वहां खड़े कई लोगों ने वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। हबीब की इस हरकत पर ब्यूटीशन और उनके पति ने बड़ौत पुलिस कोतवाली जाकर शिकायत की। बाद में मंसूरपुर थाने में उनकी तहरीर लेकर जावेद के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। सीओ हरीश भदौरिया के मुताबिक इस मामले में जावेद हबीब और सेमिनार आयोजको को नोटिस दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ