उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की जान लेने पर तुले कांग्रेसियों को जनता माफ नहीं करेगी। उत्तराखंड में विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम मे आये राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य की जनता को, एक बार इसकी-एक बार उसकी सरकार, के सोच के दायरे से बाहर निकल कर फिर से धामी सरकार बनानी चाहिए।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब में देश के प्रधानमंत्री के साथ जो बर्ताव हुआ, उसे देख यही लगता है कि कांग्रेस पीएम की जान लेने पर तुली हुई है। पंजाब के जिस चन्नी को हरीश रावत ने मुख्यमंत्री बनवाया है, वही हरीश रावत आपसे वोट मांगने आ रहे हैं। उत्तराखंड अटल जी ने बनवाया था, जिसे पीएम मोदी ने संवारने का काम किया। यहां एक लाख करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने शुरू किए। इनसे राज्य की तकदीर बदल रही है। यहां की जनता एक बार फिर से धामी जी की बीजेपी सरकार चुने, हम वादा करते हैं कि अगले पांच साल में ये डबल इंजन की सरकार इससे दो गुना पैसा यहां इंफ्रस्ट्रक्चर पर खर्च करेगी। रक्षामंत्री का स्वागत और आने का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की तस्वीर बीजेपी ने बदली है। मोदी जी की विशेष कृपा राज्य पर है। हम चाहते हैं कि उनकी और कृपा हम पर बने इसलिए आपको बीजेपी के साथ साथ चलना है।
टिप्पणियाँ