कोरोना संकट के दौरान चुनावी जनसभाओं और वोटिंग को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व होने वाली जनसभाओं में भीड़ को नियंत्रण करने और वोटिंग के दिन भीड़ को देखते हुए सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार और निर्वाचन आयोग से ये पूछा है कि क्या चुनाव प्रचार की जनसभाएं वर्चुअल हो सकती हैं ? क्या मतदाता ऑनलाइन वोट दे सकते हैं ? हाई कोर्ट ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए याचिका पर सुनवाई की है, जिस पर सरकार और आयोग को 12 जनवरी को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में 346468 लोग कोरोना से अभी तक संक्रमित हो चुके हैं। बीजेपी ने विजय संकल्प यात्राओं का आज समापन कर दिया है।
टिप्पणियाँ