कुमायूं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से दिल जीत लिया। इस दौरान पीएम ने साढ़े उन्नीस हजार करोड़ के योजनाओं की सौगात दी। कुमाऊंनी टोपी पहने पीएम मोदी ने जनता के साथ सीधे संवाद करके उनके दिलों में राज सा कर लिया। पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड बलिदान देने वालो की धरती है। पिछली सरकारों ने सैनिकों के लिए कोई कपड़े नहीं दिए, न ही उन्हें हथियार दिए। ये सेना के रणबाकुरे सुविधाओं के लिए तरसते रहे। उन्होंने कहा कि 46 साल से लटकी लखवाड़ जल विद्युत परियोजना को हमने आज शुरू करवा दिया है। उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं, लेकिन आजादी के बाद से यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। पहली है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की धारा और दूसरी, जिसके साथ हमारी सरकार चलती है- पहाड़ के विकास के लिए दिन-रात एक कर देने की धारा। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज गति से विकास कार्य किए जाने की जरूरत है। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है, वो बताती हैं कि यह दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें पहाड़ों पर काम ही नहीं करती थीं और लोगों को विकास का इंतजार कराती रहीं। मेरा कहना है कि जनता इन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी। अब डबल इंजन की सरकार एक लाख करोड़ से भी ज्यादा के काम कर रही है और आज साढ़े 17 हजार करोड़ के काम के साथ-साथ हल्द्वानी को दो हजार करोड़ के काम और शुरू हो रहे हैं। पीएम ने पिछली कांग्रेस की सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि भ्रष्टाचार की इंतहा करने वालों को उत्तराखंड की जनता कभी भी सत्ता में नहीं आने देगी और उन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने का उत्तराखंड की जनता की सेवा करना हमारा दायित्व है, हमारी जिम्मेदारी है, आप भरोसा करें अगला दशक आपकी उन्नति का दशक है। यहां तीर्थाटन, पर्यटन के नए रास्ते खुल रहे हैं। कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के बाद टनकपुर बागेश्वर रेल योजना पर काम शुरू किया जाएगा। पीएम ने कहा कि पिछले सात सालों में हमने विकास की नई तस्वीर बनाई है। केदारनाथ में पर्यटको के रिकार्ड हर साल टूटेंगे। जागेश्वर-बागेश्वर तीर्थ का भी विकास होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में ही उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पीएम मोदी से सम्मान में कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई इबादत लिखी है। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल, तीरथ सिंह रावत, माला राज लक्ष्मी आदि के साथ-साथ मंत्री, विधायक भी मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुरेश भट्ट ने किया।
17547 करोड़ रु के शिलान्यास-लोकार्पण
पीएम मोदी ने 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और साथ ही साथ 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स के उधमसिंहनगर सेटेलाइट हॉस्पिटल, पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज, लखवाड़ जल विद्युत परियोजना मुरादाबाद काशीपुर छह लाइन सड़क, हल्द्वानी-मदकोटा सड़क, पन्तनगर-किच्छा फोर लाइन सड़क और भारत-नेपाल के बीच एशियन हाइवे कनेक्टिविटी सड़क का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने नगीना काशीपुर, टनकपुर-पिथौरागढ़ आल वेदर रोड, तिलौन-च्युरानी सड़क परियोजना, काशीपुर सिडकुल एरोमा पार्क, सितारगंज सिडकुल प्लास्टिक इंड्रस्टी पार्क का भी लोकार्पण किया। पीएम ने केंद्र द्वारा पोषित नैनीताल और नगरों को जल और सीवर परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। हल्द्वानी के विकास के लिए अलग से दो हज़ार करोड़ रु दिए। इससे पानी, बिजली, सड़क, सीवर, विद्युतीकरण किया जाएगा।
टिप्पणियाँ