हल्द्वानी में 20 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की जनसभा होने जा रही है। अटल जी के बाद कुमायूं के प्रवेश द्वार में पीएम श्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी। 30 दिसंबर को यहां होने वाली पीएम की जनसभा के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल एमबी इण्टर कॉलेज में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हल्द्वानी भ्रमण के दौरान हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रधानमंत्री की जनसभा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा आदि की विस्तृत जानकारियां मुख्यमंत्री को दी। डीएम ने हजारों की भीड़ के आने की संभावना को एक चुनौती बताते हुए व्यवस्थाओं को पर्याप्त बताया। निरीक्षण दौरान प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रकाश हर्बोला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ