हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने संत समाज की तरफ से एक तहरीर को रोजनामचे में दर्ज किया है, जिसमें संत समाज ने कुरान, पैगम्बर मोहम्मद और मुल्ला-मौलानाओं पर वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है।
संत समाज ने हरिद्वार भूपतवाला में शाम्भवी आश्रम में सभा करके तय किया कि कट्टर मुस्लिमों के द्वारा फैलाए जा रहे वैमनस्यता के संदेशों और बयानों के खिलाफ भी पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे। इसी क्रम में आज एक तहरीर पुलिस को सौंपी गई। हरिद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कटैत ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया। आज की संतों की बैठक में विभिन्न अखाड़ों के बीस प्रतिनिधि मौजूद थे। जिनमे स्वामी आनंद स्वरूप, स्वामी नृसिंघानन्द जी गिरि जी, साध्वी ऊना आदि मौजूद रहे।
बता दें कि कुछ दिन पहले हरिद्वार में हुई धर्म संसद में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ( पूर्व नाम डॉ वसीम रिजवी ) पर इस्लाम के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा था। उस मामले में हरिद्वार पुलिस ने टीएमसी कार्यकर्ता की तहरीर पर त्यागी और दो अन्य सन्तों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
टिप्पणियाँ