उत्तर प्रदेश के हरदोई और भदोही में आयोजित जनसभाओं में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में पहले एबीसीडी से सरकार चलती थी, अब योगी की सरकार है। शाह ने कहा कि ए- अपराध, बी-भाई भतीजावाद, सी- करप्शन और डी- दंगा। ऐसे एबीसीडी से सरकारें हमारे विपक्षी मित्र चलाया करते थे।
सबसे पीछे रहने वाला यूपी अब सबसे आगे बढ़ता जा रहा है। हर तरफ विकास के रास्ते खुल रहे हैं। नई-नई सड़कें, नए-नए उद्योग और कड़क शासन व्यवस्था ही इस राज्य को औरों से अलग पहचान दे रही है।– अमित शाह, गृहमंत्री |
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सभी की एबीसीडी फेल कर दी है। अब यूपी में न अपराध, न भतीजावाद, न करप्शन और न ही यहां दंगा है और जो ये करता है वो कहां जाता है? ये बताने की जरूरत नहीं है।
शाह ने कहा कि सबसे पीछे रहने वाला यूपी अब सबसे आगे बढ़ता जा रहा है। हर तरफ विकास के रास्ते खुल रहे हैं। नई-नई सड़कें, नए-नए उद्योग और कड़क शासन व्यवस्था ही इस राज्य को औरों से अलग पहचान दे रही है। अमित शाह बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं।
टिप्पणियाँ