प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है। एक ओर कानपुर को मेट्रो रेल की सुविधा मिल रही है, दूसरी ओर प्रौद्योगिकी की दुनिया को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से अमूल्य उपहार मिल रहे हैं।
आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के योगदान की सराहना करते हुए डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘आज सम्मान पाने वाले छात्रों को बहुत-बहुत बधाई। आज आप जहां पहुंचे हैं, जो योग्यता आपने हासिल की है, वह आपके माता-पिता, आपके परिवार के सदस्यों और आपके शिक्षकों जैसे कई लोगों के कारण होगी।’’ उन्होंने छात्रों से कहा कि जब आपने आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया होगा तो मन में अज्ञात डर रहा होगा, लेकिन IIT कानपुर ने आपको उससे बाहर निकाला और आपको एक विशाल कैनवास दिया है। अब आपके पास पूरी दुनिया का पता लगाने का विश्वास है, सर्वश्रेष्ठ की तलाश है।
दीक्षांत समारोह में सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचेन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री जारी की गई, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को प्रदान की। इस डिजिटल डिग्री विशेषता यह है कि इसे दुनिया भर में सत्यापित किया जा सकता। इसमें फर्जीवाड़े की गुंजाइश नहीं है। प्रधानमंत्री दोपहर1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे।
टिप्पणियाँ