राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा पूरी तीव्रता से लागू किया गया है। प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं, सड़क मार्ग, एक्सप्रेस-वे का त्वरित गति से विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक ऐसी व्यवस्था बनाई कि आज गरीबों को पूरा पैसा सीधे उनके खातों में मिलता है। आज गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना और किसानों को एमएसपी का भरपूर लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हुई है। वे माफियाओं को कोई रियायत नहीं देते हैं। माफियाओं की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चल रहा है। ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ और सुधरी हुई कानून-व्यवस्था के कारण आज उत्तर प्रदेश निवेश का सर्वप्रिय गन्तव्य बन गया है। यहां पर कई इण्टरनेशनल एयरपोर्ट मौजूद हैं। यह देश की पहली सरकार है जो विकास के साथ-साथ अपनी विरासत और संस्कृति को सहेज रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य स्वरूप दिया है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमने दुनिया को मैत्री, शान्ति व करुणा का सन्देश दिया
हम 135 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा पर आंच आने दें।
नया भारत ‘छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है।’
19 नवम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री जी द्वारा झांसी नोड में रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती के अवसर पर
भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई का शिलान्यास
14 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद अलीगढ़ भ्रमण के दौरान डिफेंस कॉरिडोर के
अलीगढ़ नोड में स्थापित की जा रही रक्षा इकाइयों की प्रगति का अवलोकन भी किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमने दुनिया को मैत्री, शान्ति व करुणा का सन्देश दिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम 135 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा पर आंच आने दें। नया भारत ‘छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है।’ देश की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर किये गये ऑपरेशन सर्वविदित हैं। लखनऊ अब ‘मुस्कुराइये आप लखनऊ में हैं’ ही नहीं, बल्कि यह दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात करेगा। यहां बनने वाली मिसाइलें न केवल रक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगी, बल्कि भारत की सुरक्षा पंक्ति को और सुदृढ़ करने व रोजगार का बेहतरीन माध्यम बनेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 19 नवम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री जी द्वारा झांसी नोड में रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती के अवसर पर भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई का शिलान्यास किया गया था। इससे पूर्व, 14 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद अलीगढ़ भ्रमण के दौरान डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में स्थापित की जा रही रक्षा इकाइयों की प्रगति का अवलोकन भी किया गया था। इस नोड में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक कम्पनियां, सैकड़ों करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं। यहां पर छोटे हथियार, ड्रोन, एयरोस्पेस, मेटल कम्पोनेंट, डिफेंस पैकेजिंग के लिए नये उद्योग लगाये जा रहे हैं। इससे अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्र की नई पहचान स्थापित होगी। इससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इन नोड्स में स्थापित की जा रही इकाइयों से ‘मेक इन इण्डिया, मेड फॉर वर्ल्ड’ को बढ़ावा मिलेगा।
टिप्पणियाँ