इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार, अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाई है। जनपद प्रयागराज में जिन माफियाओं द्वारा लोगों की जमीन हड़प करके हवेलियां बनायी गई थीं, उन्हें बुलडोजर द्वारा गिराया गया है। आज उन्हीं माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर, गरीबों के लिए आवास बनाये जाने के कार्य का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह कार्य केवल जनपद प्रयागराज तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिन गरीबों के पास आवास एवं जमीन नहीं है, उन गरीबों को माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर आवास की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आम जनमानस की सुरक्षा एवं विकास के लिए प्रदेश सरकार तत्पर है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निःशुल्क आवास, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निःशुल्क शौचालय, सौभाग्य योजना द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन एवं आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, स्वच्छ भारत मिशन
- 43 लाख गरीबों को आवास की सुविधा
- 1.25 लाख गरीबों को आवास की सुविधा का लाभ मिला
- 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय उपलब्ध
- 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण
- 2013 में सम्पन्न प्रयागराज कुम्भ
- 2019 में आयोजित प्रयागराज कुंभ का फर्क
- 2019 के भव्य एवं दिव्य आयोजन को पूरी दुनिया ने को सराहा प्रयागराज कुम्भ
- 2017 के बाद हमारी सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के परिणामस्वरूप ही वर्तमान में माफिया और पेशेवर अपराधियों के अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराकर, उन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2017 से पहले भी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय, अन्न योजना में खाद्यान्न दिया जा सकता था, किन्तु पहले की सरकारों की इसमें रुचि नहीं थी। वर्तमान सरकार में प्रदेश में किसी भी गरीब, कमजोर, व्यापारी अथवा सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने की किसी माफिया की हिम्मत नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को आवास की सुविधा दी है। जनपद प्रयागराज में सवा लाख गरीबों को आवास की सुविधा का लाभ मिला है। हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय उपलब्ध कराया। सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। नगरीय क्षेत्र में हर गरीब को शौचालय की सुविधा का लाभ दिया गया। आज प्रयागराज विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। वर्ष 2013 में सम्पन्न प्रयागराज कुम्भ तथा वर्ष 2019 में आयोजित प्रयागराज कुंभ का फर्क सबने देखा है। पूरी दुनिया ने प्रयागराज कुम्भ-2019 के भव्य एवं दिव्य आयोजन को सराहा। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।
टिप्पणियाँ