बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर सीट दर सीट मंथन किया। वहीं, उन्होंने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिला चुनाव प्रभारियों और विस्तारकों से फीडबैक लिया।
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग चैनल्स के जरिये फीडबैक लिया है। पार्टी अध्यक्ष श्री नड्डा ने हर सीट पर पूर्णकालिक विस्तारकों और जिला चुनाव प्रभारियों से राय मशविरा किया है। नड्डा ने संगठन स्तर पर महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य के प्रभारी नेताओं से भी विचार विमर्श किया।
जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी अलग से बातचीत की है। माना जा रहा है कि उन्होंने हरक सिंह रावत प्रकरण पर बातचीत की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेन्द्र रावत, तीरथ सिंह रावत आदि से भी राय मशविरा किया। उन्होंने संघ के अधिकारियों से भी रिपोर्ट ली है। माना जा रहा कि श्री नड्डा की ये चुनाव से पहले की आखिरी बैठक है और चुनाव घोषणा होते ही पार्टी टिकटों की पहली सूची जारी कर देगी।
टिप्पणियाँ