देहरादून में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, इनमें ज्यादातर पीएम मोदी के 30 दिसंबर के दौरे को देखते हुए लिए गए हैं, जिनके आधार पर परियोजनाओं की घोषणाएं की जानी है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 30 तारीख की जनसभा में एम्स के सेटेलाइट हॉस्पिटल शाखा की उधमसिंहनगर के किच्छा में कर सकते हैं। इसके लिए कैबिनेट ने सिडकुल क्षेत्र में देवरिया की भूमि आबंटित कर दी है।
पीएम मोदी नैनीताल जिले के रामगढ़ में टैगोर टॉप में केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर की घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड में एक खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने अपनी मंजूरी और जमीन आबंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि हल्द्वानी में स्पोर्ट्स स्टेडियम में इसका परिसर बनाया जा सकता है। पीएम अपने दौरे में एक अरब नब्बे करोड़ रु 12वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए टैबलेट खरीदने के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा एक से आठवीं के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जूते बस्ते भी निःशुल्क दिए जा सकते हैं। ये सभी प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने पास कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में आई टी संकाय, टनकपुर बागेश्वर रेल प्रोजेक्ट, खटीमा से नाभीढांग तक ऑल वेदर रोड, एनएच 74, रामपुर- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, जमरानी बांध परियोजना का भी लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम तय किये जाने की संभावना है। हल्द्वानी जनसभा को लेकर शासन और संगठन स्तर पर मुख्यमंत्री धामी रोज बैठके ले रहे हैं। माना जा रहा है हल्द्वानी के बीच शहर में होने वाली जनसभा में करीब साठ हजार लोगों के आने की तैयारी की जा रही है।
————————————————————————————————————–
टिप्पणियाँ