जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में पिछले हफ्ते हुई धर्म संसद में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने भाषण दिया था, जिसका कथित वीडियो वायरल हुआ है। उसी के आधार पर टीएमसी नेता ने शिकायत दर्ज कराई है।
हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी के नेता साकेत गोखले की तहरीर पर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ 153 ए एक्ट में चालान किया गया है। धर्म संसद में संत समाज ने जितेंद्र त्यागी के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कई शिया मुस्लिम उनकी तरह हिन्दू धर्म अपनाना चाहते हैं। त्यागी ने अपने भाषण में कट्टरपंथी मुस्लिमों को निशाने पर लेते हुए कहा था कि इनसे देश को खतरा है उन्होंने मदरसों की शिक्षा पर भी सवाल उठाए थे।
टिप्पणियाँ