देहरादून में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चन्द्र पांडे ने आज शासन के साथ बैठक की, जहां मतदान के दिन वोट प्रतिशत को बढ़ाये जाने पर जोर देते हुए शासन, राजनीतिक दलों और मीडिया से इसमें प्रयास करने का आह्वान किया। उत्तराखंड में अब एक बूथ पर 1500 वोटर के बजाय 1200 वोटर वोट डालेंगे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा कहा कि 11 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशनों को वोटिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान के लिए विशेष सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा बुजुर्ग जो चल फिर नहीं सकते, उन्हें एक फार्म भर कर देना होगा। उसके बाद मतदान सहायक उनसे घर जाकर वोट लें सकेगा। ये मतदान योजना पहली बार उत्तराखंड में लागू की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव को त्योहार की तरह मनाएं। सर्विस वोटर जैसे सैनिक हैं, उन्हें भी वोट डालने का अधिकार पहले की तरह होगा। चुनाव से पहले सभी वोटर्स को कोविड वैक्सीन का टीका लग जाना चाहिए। हर बूथ को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा गया है। सभी सीमाओं को सीसीटीवी कैमरे लगा कर सील किया जाएगा। चुनाव ऑब्जेरवर्स भी समय से आ जाएंगे। सुशील चंद्रा ने कहा कि अगर कहीं भी कुछ गलत हो रहा है, जनता को वोटर को ये अधिकार है कि वह फोटो, वीडियो के जरिये हम तक पहुंचाए, हम निष्पक्ष एक्शन लेंगे और शिकायतकर्ता का नाम नहीं खोला जाएगा। आपराधिक छवि के प्रत्यशियों पर जनता और हमारी भी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मार्च के तीसरे हफ्ते तक नई विधानसभा का कार्यकाल है, उससे पूर्व चुनाव प्रकिया पूरी करने के लिए निर्वाचन आयोग प्रतिबद्ध है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि कोविड पर नजर रहेगी चुनाव समय पर ही होंगे।
राजनीतिक दलों के सुझाव
- निष्पक्ष चुनाव हो
- पोलिंग का समय बढ़ाया जाए
- दिव्यांगों कों सुविधा मिले
- शराब और नशे पर सख्ती हो
- सम्प्रदायों के तनाव से बचा जाए
- रोड शो में वाहनों की संख्या पांच से ज्यादा की जाए
निर्वाचन आयोग की बैठक
- राज्य में 81 लाख से ज्यादा वोटर्स 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाल संकेंगे।
- करीब ढाई लाख नए मतदाता बने।
- एक लाख दस हजार के करीब 18 साल से ऊपर के नए मतदाता।
- हर वोटर को वोट देने का माहौल मिलेगा
- वोट प्रतिशत को बढ़ाया जाए इसके प्रयास होंगे।
टिप्पणियाँ