गत दिनों छपरा के जलालपुर में एक अनूठे ढंग का जिहाद देखने को मिला। मोहम्मद निजाम और आयशा ने हिंदू नाम रखकर न केवल स्थानीय लोगों को छला, बल्कि कई हिंदू लड़कियों का जीवन बर्बाद कर दिया। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद निजाम ने अपना नाम पंकज कुमार तिवारी रखा था और आयशा अपने को माया कहती थी। हिंदू नाम धारण करके इन दोनों ने पहले एक हिंदू यहां घर किराए पर लिया। इसके बाद ये दोनों आर्केस्ट्रा के नाम पर कई राज्यों से लड़कियां लाकर उनसे धंधा कराता था।
पता चला है कि मोहम्मद निजाम सुपौल जिले के निर्मली का रहने वाला है और आयशा पश्चिम बंगाल के 24 परगाना जिले के सयानपुर की रहने वाली है। यह भी पता चला है कि निजाम ने आयशा को उसकी मां को कुछ राशि देकर अपने पास लाया था। बाद में उसने उससे निकाह कर लिया था। आयशा की मां के अनुसार निजाम से यह भी तय हुआ था कि वह हर महीने 5,000 रु. भी देगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहा था। इसलिए आयशा की मां ने भी उसकी शिकायत की थी। उधर निजाम और आयशा मिलकर धंधा कराने लगे थे। लोगों को शक न हो इसलिए उन्होंने बसडीला के रहने वाले रंजीत कुमार महतो को अपने षड्यंत्र में शामिल किया था।
उनकी इस करतूत की जानकारी तब मिली जब पश्चिम बंगाल के रायगंज जिले की पुलिस एक अपहरण के मामले में छपरा पहुंची। उल्लेखनीय है कि रायगंज के हेमताबाद थाने में दुलाल वैश्य ने अपनी नाबालिग बेटी ब्यूटी वैश्य के अपहरण की प्राथमिकी (357/21) दर्ज कराई थी। दुलाल वैश्य ने अपनी पुत्री की बरामदगी के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग में भी शिकायत की थी। पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की छपरा में है। इसके बाद आयोग ने छपरा के पुलिस अधीक्षक से युवती की बरामदगी के लिए संपर्क किया। सारण चाइल्ड लाइन, एकमा थाने के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय तथा जलालपुर पुलिस के सहयोग से जब छापेमारी की गई तो चैंकाने वाली बात सामने आई।
पुलिस ने जलालपुर बाजार स्थित दुबवलिया में सुशील पांडेय तथा कोपा रोड में संतोष तिवारी के मकान में छापेमारी कर युवती को बरामद किया। मोहम्मद निजाम के कमरे से नौ नाबालिग लड़कियां बरामद हुईं। बरामद युवतियां असम, पश्चिम बंगाल और पंजाब की हैं। जांच से पता चला है कि निजाम देश के अलग-अलग राज्यों की युवतियों को अपने चंगुल में फंसाकर लाता था और आर्केस्ट्रा में नचवाता था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं मोहम्मद निजाम मानव तस्कर गिरोह का हिस्सा तो नहीं था।
टिप्पणियाँ