सहारनपुर के रामपुर गांव की शबाना परवीन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलना यादगार बन गया। पीएम ने शबाना की 9 माह की बच्ची को गोद में खिलाया और दुलारा।
प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहारनपुर से भाग लेने पहुंची शबाना परवीन उस वक्त अचंभित रह गईं, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उनके सामने आए और उनकी गोद मे खेल रही 9 माह की बेटी सिरदा को अपनी गोद में लेकर खिलाने लगे, उसे दुलार करने लगे। पीएम ने शबाना से उनका और बेटी का नाम पूछा और गांव में क्या सेवा कार्य करती हैं ? इस सवाल के जवाब में शबाना ने बताया कि वो गांव के दिव्यांगों और बुजुर्गों को बैंकिंग सेवा के जरिये पेंशन पहुंचाने का काम करती हैं।
शबाना ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा करीब 54 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कराया गया है। पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके पति सिकंदर के बारे में भी पूछा, उन्होंने बताया कि पति की गांव में दुकान है। शबाना और सिकंदर ने कहा कि यह पल जिंदगीभर नहीं भूलने वाला है। पीएम ने हमसे बात की, हमारी फूल जैसी बेटी को दुलारा। ऐसा पल नसीब वालों को ही मिलता है।
टिप्पणियाँ