गत 11 दिसंबर को वाराणसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने लोक कल्याण न्यास द्वारा संचालित निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कॉलेज, तुलसीपुर के नवीन भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक बालिका के शिक्षित और संस्कारित होने से पूरा परिवार और समाज गौरवान्वित और लाभान्वित होता है। उन्होंने कहा कि पूर्ण मनुष्यत्व की भावना वह है जब दूसरे लोग बोलें कि इनका जीवन श्रेष्ठ था। उन्होंने कहा कि सफलता स्वयं के लिए है, सार्थकता दूसरों के मन पर विजय प्राप्त करती है। एक विद्यार्थी का जीवन भी सार्थक होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए न्यास के अध्यक्ष प्रो. देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय वाराणसी के उन गिने-चुने विद्यालयों में है, जहां हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से पढ़ाई होती है।
टिप्पणियाँ