केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 20 यूट्यूब चैनल्स और दो वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। पाकिस्तान से संचालित इन यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स पर फर्जी और भारत विरोधी खबरें चलाई जा रही थीं। खुफिया एजेंसियां की रिपोर्ट पर सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार ने आशंका जताई कि इनके जरिए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भ्रामक प्रचार कर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सकता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि जिन यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स को प्रतिबंधित किया गया है, उनके जरिए पाकिस्तान से कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति, राम मंदिर और जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भारत के विरुद्ध फर्जी व भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही थीं। भारत विरोधी ये फर्जी और भ्रामक खबरें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी हैं। सरकार ने बताया कि पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे नया पाकिस्तान ग्रुप (NPG) के पास यूट्यूब चैनल्स का एक नेटवर्क है। इसके अलावा भी कुछ अन्य यूट्यूब चैनल हैं। संयुक्त रूप से इनके 35 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और 55 करोड़ वीडियो व्यूज हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के एंकर्स भी कुछ यट्यूब चैनल्स का संचालन कर रहे थे।
सरकार के मुताबिक, इनकी निगरानी कर रहे समूह ने पाया कि पाकिस्तान द्वारा भारत के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। सरकार ने यह भी कहा कि इन यूट्यूब चैनलों ने मजहब विशेष के मन में केंद्र सरकार के खिलाफ जहर भरा। इनके जरिए कथितसान आंदोलन और नागरिक (संशोधन) कानून के बारे में जमकर दुष्प्रचार फैलाया गया और लोकतंत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।
इन पर लगा प्रतिबंध
इस मामले में सरकार ने दो आदेश जारी किए हैं। इनमें एक 20 यूट्यूब चैनल्स और दूसरा दो वेबसाइट्स के लिए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से इन्हें ब्लॉक करने का आदेश दिया है। नए आईटी कानून के मुताबिक पहली बार आपातकालीन स्थिति में विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए यह पाबंदी लगाई गई है। जिन यूट्यूब चैनल्स पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें से 15 पर 'नया पाकिस्तान ग्रुप’ का स्वामित्व है। इन पर अनुच्छेद 370, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर की ओर बढ़ते तालिबान लड़ाकों से जुड़ी भ्रामक खबरें थीं। प्रतिबंधित यूट्यूब चैनल्सत में द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, द नेकेड ट्रुथ, news24, 48 न्यूज, फिक्शनल, हिस्टोरिकल फैक्ट, पंजाब वायरल, नया पाकिस्तान ग्लोबल, कवर स्टोरी, गो ग्लोबल, ई-कॉमर्स, जुनैद हलीम ऑफिशियल, तैयब हनीफ, ज़ेन अली ऑफिशियल, मोहसिन राजपूत, ऑफिशियल, कनीज फातिमा, सदफ दुर्रानी, मियां इमरान, नजम उल हसन और बाजवा शामिल हैं।
टिप्पणियाँ