देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 317 नए मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 6 हजार 906 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि इस दौरान 318 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो देश में अब तक इसके 213 केस मिल चुके हैं। कोरोना से बचाव के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उन्हें 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी। ऐसे लोग सार्वजनिक परिवहन, मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे। आज विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक करीब 3,47,58,481 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 4,78,007 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि देशभर में 3,41,95,060 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 78,190 केस एक्टिव हैं, जो 575 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, रिकवरी रेट 98.40% है। देशभर में कोरोना को मात देने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,38,34,78,181 पहुंच चुका है। हरियाणा का गुरुग्राम ऐसा जिला है, जहां 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है।
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं। इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं। अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए। जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है। दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं। एक वैक्सीन की डोज लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना।
टिप्पणियाँ