पिछले कुछ समय से बिहार में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। इस कारण अनगिनत युवाओं का भविष्य खराब हो चुका है और इनमें अधिकतर हिंदू हैं। कई होनहार हिंदू छात्र नशा तस्करों के संपर्क में आकर जेल जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार नशे के कारोबार में ज्यादातर मुसलमान युवक शामिल हैं। इसलिए कुछ लोगों का मनना है यह एक तरह से जिहाद है। यह जिहाद मुख्यतः पश्चिम बंगाल के मालदा से संचालित हो रहा है। पुलिस ने भागलपुर में 20 दिसंबर को एक बड़े ड्रग नेटवर्क का खुलासा किया है। भागलपुर के हबीबपुर इलाके में रहने वाले एक शिक्षक का बेटा सफद और उसका दोस्त टीपू शहर में ब्राउन शुगर के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता थे। उनके इस काम में मच्छरदानी सिलने वाले और दो दर्जी और कुवैत में काम करने वाला एक मजदूर भी शामिल था। ये लोग भागलपुर के भोले-भाले युवकों को नशे की गिरफ्त में लाते थे और उसके माध्यम से और युवाओं को नशा का आदी बनाते थे।
नशे की चपेट में किस तरह युवा आ रहे हैं, इसका एक उदाहरण है पंकज साह। पंकज भागलपुर के आदमपुर में रहता है। मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ने के क्रम में ही उसे नशे की लत इन लोगों ने लगाई। इसके बाद वह इसमें इस तरह उलझ गया कि वह नशे का आपूर्तिकर्ता बन गया। कमोबेश यही कहानी सबौर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र गौतम की है। वह भी नशे के तस्करों के चक्कर में आकर रास्ता भटक गया है।
तस्करों को केंद्र मालदह का दालकोला है। कुछ दिन पहले भागलपुर की जोगसर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ उर्दू बाजार के ऋषि कुमार को भी गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को बताया था कि मालदह का मोहम्मद रहीम नशे के कारोबार का सबसे बड़ा माफिया है। वह भागलपुर समेत कई शहरों में नशीले पदार्थ का कारोबार कराता है।
पिछले दो साल में भागलपुर पुलिस ने 20 से अधिक ब्राउन शुगर की खेप पकड़ी है। इसी क्रम में 25 से अधिक आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार हुए हैं। 20 दिसंबर को जिन पांच लोगों के घर से पुलिस को नशीले पदार्थ मिले हैं, उनमें प्रेम नगर, सबौर का रहने वाला गौतम एक है। इसके अलावा आदमपुर का पंकज साह, हबीबपुर दक्षिण टोला का मो. गुलाब आलम और हबीबपुर की ही चमेली चक मस्जिद के समीप रहने वाला मो. अतहर तथा अतहर के घर के समीप रहने वाला मोहम्मद तनवीर शामिल है। मो. गुलाब कुवैत में मजदूरी करता है, जबकि अतहर और तनवीर मच्छरदानी सिलने का काम करते हैं। इशाकचक पुलिस ने मो. गुलाब को छोड़कर बाकी सबको गिरफ्तार कर लिया है। मो. गुलाब मौके से फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मो. गुलाब की पत्नी और उसके ससुर को भी गिरफ्तार किया है।
इन लोगों से मिली है ब्राउन शुगर—
– मो. गुलाब आलम से 375 ग्राम। अलग से 47 पुड़िया और मोबाइल।
– मो. अतहर से 45 ग्राम और एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन।
– मो. तनवीर से 40 पुड़िया, वजन 45 ग्राम।
– गौतम माफिया से 98 पुड़िया और दो मोबाइल।
– पंकज साह से 194 ग्राम और अलग से 26 पुड़िया।
टिप्पणियाँ