उत्तराखंड सरकार ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट देने के फैसले को अंतिम रूप देते हुए कहा है कि सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में टैबलेट का पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी स्कूल ब्लॉक और विद्यार्थियों के खाता नम्बर शासन को भेजने के लिए कहा है।
जानकारी के मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते में चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाने की अटकलों को देखते हुए शिक्षा महानिदेशालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सभी 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट खरीदने के लिए पैसा उनके खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस ने एक बयान में टैबलेट की खरीद पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद सरकार ने टैबलेट के टेंडर प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए विद्यार्थियों के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने टैबलेट की खरीद और उसके प्रमाण देने के बाद सत्यापन कराने की गाइडलाइन तय की है। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक सभी विद्यार्थियों के खातों में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
टिप्पणियाँ